Farmer Protest: Baghpat से BJP MP Dr. Satyapal Singh ने किसानों को लेकर कहा ये | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 142

BJP MP from Baghpat, Dr. Satyapal Singh, made a tweet a while ago and described the farmers as the creators of the progress of the country. Our farmer is a provider, energetic and also a mode of progress of the country. Dr. Singh has also been a minister in the Narendra Modi government.

बागपत से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने अब से कुछ देर पहले एक ट्वीट किया और किसानों को देश की प्रगति का विधाता बताया.डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने ट्वीट किया, बिना किसान के न जिंदगी है, न स्वास्थ्य और न ही सुरक्षा. हमारा किसान अन्नदाता है, ऊर्जादाता है और देश की प्रगति का विधाता भी. डॉक्टर सिंह नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

#FarmerProtest #Baghpat #DrSatyapalSingh